- गत दिन ऑक्सीजन पाईप तक काट ले गये थे चोर
देव कुमार केशरी
वाराणसी। मण्डलीय अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। गत दिन चोर कीमती कापर की ऑक्सीजन पाइप लाइन व घड़ी कई मीटर तक कांट ले गये। इस पर अंकुश लगाने को अस्पताल के विभिन्न वार्ड व अन्य स्थानों पर 20 कैमरे लगाये जा रहे हैं।
कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में लंबे समय तक परिसर में पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने की नाम नही ले रही हैं। हर सप्ताह किसी की बाइक, तो किसी की साइकिल व वार्ड से मोबाइल की चोरी की घटनाएं होती रहती है। हौसला बुलंद चोरों ने गत दिनों तो हड्डी वार्ड में पांच व छह से कई मीटर सक्शन पाइप जो कापर के कीमती होते हैं, को काट कर चुरा लिया। यहीं नही चोरों ने वार्ड संख्या ग्यारह व बारह के बीच कोरोना काल में आक्सीजन सप्लाई को लगे कई मीटर कापर के पाइप के साथ ही घड़ी को ही कांट ले गये। अस्पताल में चर्चा है कि इन चोरी की घटनाओं किसी अस्पताल कर्मी या परिसर में रहने वाले व्यक्ति का ही हाथ है।
अस्पताल के एसआईसी डॉ० घनश्याम मौर्या ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को विभिन्न वार्डों के साथ ही परिसर के अन्य स्थानों पर कैमरे लगाये जा रहे है।