देश में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। फ़िलहाल इनके बढ़ने की रफ़्तार अभी धीमी है। बावजूद इसके केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने इसके लिए राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट रहने को कहा है। राज्य सरकारों को लिखी गई चिठ्ठी में कहा गया है कि देश में कोरोना की रफ़्तार अभी धीमी है लेकिन हमें अलर्ट रहना होगा। हमें आने वाली चुनौती के लिए अभी से तैयार होना होगा। मंग्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि ध्यान रखें कि ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी न आए। साथ ही वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखी जाएं।
इससे पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन, जापान, अमेरिका और ब्राजील के जो हालात है। उसे देखते हुए विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट ज़रूई होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या फिर टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाईन किया जाय।

24 घंटों में 201 नए कोरोना केस
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 201 नए केस आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में कोरोना के टोटल एक्टिव केस 3,397 हैं। रिकवरी रेट फ़िलहाल 98.8% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 183 लोग ठीक हुए हैं। जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,42,791 हो गई है।
75% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई
स्वास्थ्य मंत्रालय के ओर से जारी वैक्सीन की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी तक 75% लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है। अभी तक किसी भी राज्य में बूस्टर डोज 50 % लोगों ने नहीं लगवाया है। हालांकि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में बूस्टर डोज की स्थिति थोड़ी ठीक है। इन राज्यों में 40% लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं।