Varanasi: काशी नगरी एक बार फिर देश की राजनीति और प्रशासनिक रणनीति का केंद्र बनने जा रही है। आगामी 24 जून को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सेंट्रल जोनल काउंसिल (मध्य क्षेत्रीय परिषद) की बैठक वाराणसी के नदेसर स्थित एक प्रमुख होटल में आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
बैठक की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन (Varanasi) ने पूरी ताकत झोंक दी है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्थानीय इंटेलिजेंस से लेकर आईबी तक लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। खासतौर पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुए सीजफायर तनाव को देखते हुए यह बैठक और भी संवेदनशील मानी जा रही है।
Varanasi: बैठक में शामिल होंगे ये मुख्यमंत्री
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में)
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक (Varanasi) में सुरक्षा, सीमावर्ती राज्यों में घुसपैठ, बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की स्थिति, पॉक्सो कानून, महिला अपराध, वन और पर्यावरण संरक्षण, नदियों को जोड़ने की योजना, खनन, सड़क, बिजली, जल प्रबंधन, कृषि, धार्मिक पर्यटन तथा राज्यों के आपसी सीमा विवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा।
विशेष रूप से भारत-नेपाल सीमा से सटी हुई गतिविधियों, संवेदनशील इलाकों में अपराध और ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रहे सुरक्षा अभियानों की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक में ये रहेगा ख़ास
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृह मंत्री की अध्यक्षता में स्थगित करनी पड़ी थी। अब वाराणसी (Varanasi) में होने वाली यह बैठक सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि कूटनीतिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है।
इससे पहले 7 अक्टूबर 2023 को उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 24वीं सेंट्रल जोन काउंसिल बैठक आयोजित हुई थी। उसी बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगली बैठक काशी में कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था।
भारत की पांच क्षेत्रीय परिषदें
भारत में 1956 में गठित कुल 5 क्षेत्रीय परिषदें हैं:
- उत्तर क्षेत्रीय परिषद – दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख
- मध्य क्षेत्रीय परिषद – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद – बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल
- पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद – महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन दीव, दादरा नगर हवेली
- दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद – तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, पांडिचेरी