Chain Snatcher: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को चोरी और छिनैती करने गैंग के सदस्य को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, 150 ग्रा० ड्रग्स और लगभग बाइस सौ बीस रुपए की पिली धातुबरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी के चितईपुर, कपसेठी व रोहनिया थाने में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गौतम नगर मोड़ के आसपास लूटेरों [Chain Snatcher] के आने की संभावना है। जिसके बाद एसीपी भेलूपुर ने चितईपुर थाने की पुलिस संग रात्रि में गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया। जिसमें अखरी बाईपास से आर्यन स्कूल के पास से शामिली जनपद का रहने वाला एक नफर अभियुक्त सतवीर बावरिया [32 वर्ष] को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने सारी सच्चाई बताई।
पुलिस की पूछताछ में सतवीर ने बताया कि उसने साथियों संग मिलकर गोपीगंज भदोही से उक्त मोटरसाइकिल को चुराया था। वाराणसी में अधिकतर चोरी की घटनाओं को इसी मोटरसाइकिल से ही अंजाम दिया गया। जिसमें तीनों [Chain Snatcher] ने कर्मनवीर चितईपुर, औड़े रौहनिया, और कपसेठी में महिलाओं से उनके पहने हुए सोने की चेन की छिनैती की। जिसके बाद चैन को तीनों ने आपस में बंदरबांट कर लिया। जिसके बाद उसके दो साथी चैन को बेचने के लिए अपने गृह जनपद शामली के लिए रवाना हो गए।
Chain Snatcher: पहले करते हैं रेकी, फिर डकैती
उसने बताया कि वे सभी पहले रसूखदार परिवार के सदस्यों की रेकी करते हैं। उसके बाद उनसे दोस्ती करके उनके खाने और पीने के सामानों में नशीला पाउडर मिला देते हैं और उनके सामानों व रुपयों को लूट लेते हैं। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है। इसके साथ ही पुलिस उसके दो साथियों मोहन बावरिया और रविंद्र बावरिया की तलाश में भी जुटी हुई है।