Chandauli: पीडीडीयू नगर स्थित एक लॉन में बुधवार को स्वर्णकार समाज संघ के ओर से संत नरहरि दास की जयंती मनाई गई। इस दौरान समाज के सभी सदस्यों ने संत के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत नरहरि दास के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। इसके बाद सभी सदस्यों ने उन्हें नमन किया। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। मुख्य वक्ता संगठन के संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि संत नरहरि दास सादगी और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। उनकी कर्मठता से प्रभावित होकर तुलसीदास ने उन्हें अपना गुरु बनाया।
Chandauli: संत नरहरि दास के सिद्धांतों से जीवन को बनाएं धन्य
स्वर्णकार समाज संघ के जिला संयोजक त्रिभुवन वर्मा उर्फ़ मोनू ने कहा कि संत नरहरि के जीवन सिद्धांतों को हमें अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। कहा कि उनके द्वारा बताए गए संदेशों को हम अपने जीवन में उतारकर ही स्वयं को धन्य बना सकते हैं।
बैठक में रमाशंकर सेठ, कतवारू वर्मा, मुरलीधर वर्मा, विकास वर्मा, दीपक वर्मा, राजू वर्मा, सुरेश, सुरेन्द्र समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश वर्मा ने किया।