चंदौली। यूपी के चंदौली (Chandauli) जिले के गाँव से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जहां रिश्तेदारी में आये युवक ने सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से पूरे गाँव में हलचल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को पकड़ लिया है। उसपर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि एक किशोर ईलाज के लिए किसी रिश्तेदारी में आया था। देर शाम होने पर लोगों ने किशोर को रोक लिया। रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। इसी बीच मौका पाकर आरोपी किशोर उनके घर घुस आया और मौका पाकर वहां सो रही सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से बच्ची पूरी तरह से सहम गई है।

घटना के बाद रात के समय ही बच्ची रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची। मां ने जब रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने साडी बात बताई। परिजन गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और पीड़िता बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
कोतवाल राजीव सिंह ने टीम गठित कर आरोपी किशोर को उसके घर के पास से दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि बालिका ने दुष्कर्म होने का बयान दिया है। आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्र विधिक कार्यवाही की जा रही है।