Chandauli जिले के अंतर्गत ताहिर पुर बौद्ध बिहार में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज सोमवार को 86 वें दिन भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार बता दें कि सरकार द्वारा अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण फ्रेंड विलेज के लिए ताहिर पुर स्थित आसपास के जमीनों का मामूली मुआवजा देकर जबरदस्ती अधिग्रहण करना चाहती है। जिसके विरोध में बौद्ध बिहार बचाओ संघर्ष मोर्चा बैनर तले बौद्ध बिहार में तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट सहित आस-पास के लोगों द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
86 वें दिन भी जारी रहा धरना
लगातार तीन महिने से लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों (Chandauli) से लोग वहां पहुंच कर धरने को समर्थन भी दे रहें हैं। धरना सोमवार को लगातार 86 वें दिन भी जारी रहा। धरने का नेतृत्व कर रहे मस्तराम मौर्य ने कहा कि आज धरना लगातार तीन महिने से अनवरत जारी है। लेकिन प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया अब लगता है कि कुछ उग्र होना चाहिए जो प्रशासन चाहती है। लगता है प्रशासन धैर्य की परीक्षा ले रही है।
Chandauli: प्रशासन धैर्य की परीक्षा ले रही
उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से आप लोगों को बता दें। भगवान बुद्ध की देशानाए यहां गूंजती है। और सरकार ऐसे रमणीक बौद्ध विहार को उजाड़ने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आस्था के नाम पर सरकार विकास की ढकोसला कर रही तो वहीं सरकार यहां स्थापित भगवान बुद्ध के प्रतिमा को उजाड़ना चाहती है। विरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि वाराणसी चंदौली सहित कहीं आस-पास के जिलों में ऐसा रमणीक स्थल नहीं है। लेकिन सरकार विकास के नाम पर बौद्ध बिहार सहित आस-पास के जमीनों का अधिग्रहण करना चाहती है। विरेंद्र ने कहा कि हम 86 दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन लगता है कि प्रशासन धैर्य की परीक्षा ले रही है।
बौद्ध विहार निरंतर लोकहित में आम जनमानस को सिलवान बनाने में निरंतर कार्य कर रहा है जिससे समाज (Chandauli) को अनैतिक कार्यों से विरत रहने की प्रेरणा देता है। संचालन विनय कुमार मौर्या ने किया। धरने में पूज्य भंते बुद्ध ज्योति,विद्याधर मौर्य,वीरेंद्र सिंह मौर्य,मस्तराम मौर्य,सुरेश कुमार, रामजन्म सिंह,लल्लन मौर्या, श्याम सुंदर यादव,बच्चा लाल मौर्य,संतराम मौर्य,चंद्रप्रकाश मौर्य,सतनारायण मौर्य,रामबली रामसूरत आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

