- प्राइमरी से इंटर तक के सभी स्कूल का समय बदला
- गुरुवार से प्रातः 10:00 बजे से स्कूल खुलेंगे- प्रभारी जिलाधिकारी
- प्राइमरी तक के विद्यालय अपराहन 2:00 बजे बंद होंगे
वाराणसी। वाराणसी में कोहरे का कहर जारी है। हालात यह हो गए हैं कि कोहरे में विजिबिलिटी भी कम होने लगी है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली असुविधा को देखते हुए उनकी टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब यूपी में प्राइमरी से इंटर तक के सभी स्कूल प्रात: 10 बजे से खुलेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के इंटर तक के सभी स्कूल गुरुवार से प्रातः 10:00 बजे से संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राइमरी विद्यालय अपराहन 2:00 बजे बंद होंगे। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएससी, आईसीएससी एवं मदरसा बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।