वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवां स्थित चौरा माता के मंदिर में अराजकतत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोग मंदिर के सामने रोड पर धरने पर बैठ गए। ACP भेलूपुर सहित तमाम थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद धरने पर बैठे लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अभी नवरात्र समाप्त हुआ है। यहां माता की पूजा बराबर होती रही है। इस मंदिर में जब भी पूजा होती थी, इस मंदिर में जब भी पूजा तो सिन्दूर का लेपन होता था।
यहां आस-पास के लोग माता की पूजा बड़े विधि-विधान से करते थे। शुक्रवार की सुबह जब दरवाजा खोला गया, तो देखा कि मूर्ति खंडित की गई है। मंदिर काफी पुराना है, जिस किसी ने भी यह काम किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए।
इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल घटना स्थल पर स्थिति सामान्य है। लोगों को समझाबुझाकर शांत करा दिया गया है।