Chaubepur Accident: चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जिसमें लगभग 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं इसमें 5 की हालात गंभीर बताई जा रही है।
चौबेपुर क्षेत्र के कैथी के समीप भंदहा नहर पर आगे जा रही ट्रक में वाराणसी से गाजीपुर जा रही सूर्यवंशी ट्रवेल की बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

Chaubepur Accident: यह है बस का रूट
जानकारी के मुताबिक, यह बस गाजीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा होते हुए बलिया के मनियर तक जाती है। यह वाराणसी के आशापुर से 2 बजकर 40 मिनट पर छूटती है और रात 9 बजे अपने गंतव्य को पहुंचती है। बस गाजीपुर के कासिमाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया 10 गंभीर लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर एडीएम प्रशासन मौजूद हैं।