Chaubepur Accident: चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव के समीप मंगलवार को गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही एक प्राइवेट बस अचानक हाइवे पर पलट गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। वहीँ घटना में कई लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक यात्री चन्द्रदेव चौहान (25 वर्ष) पुत्र नरोत्तम चौहान आज़मगढ़ के सिंहपुर सरैया तरवां का रहने वाला है। वह अपने चचेरे भाई के साथ मुंबई कमाने जा रहा था। इसके अलावा घटना में सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों व नरपतपुर सीएचसी पर भेजा गया।

Chaubepur Accident: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आजमगढ से वाराणसी सवारी लेकर जा रही एक प्राइवेट कंपनी की बस मंगलवार की दोपहर जैसे ही उगापुर पॉवर हाऊस के पास पहुंची थी कि अचानक पलट गई। बस में करीब 30 लोग सवार थे। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी नरपतपुर व आसपास के अस्पतालों में भेजा गया। घायलों में श्याम बिहारी (60 वर्ष) सिंहपुर आजमगढ़, छम्मी लाल (45 वर्ष) जलेसर आजमगढ़, राबि (5 वर्ष) जलेसर आजमगढ़, श्यामलाल यादव (35वर्ष) परसीपुर गाजीपुर, लक्ष्मी देवी (60 वर्ष) तरवां आजमगढ़, मनीष यादव (22वर्ष) चंडेसर आजमगढ़, बदामी देवी (60 वर्ष) तरवां आजमगढ़, अशोक यादव (25 वर्ष) मेहनाजपुर आजमगढ़, रेखा देवी (42 वर्ष) सैदपुर सहित कई लोग घायल हो गए।
घायलों में एक गंभीर रूप से घायल अवधेश कुमार को वाराणसी रेफर किया गया है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।