वाराणसी के चौबेपुर (Chaubepur) थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के रहने वाले बबलू सरोज (45 वर्ष) का शव सोमवार को गंगा नदी के किनारे ढाखा गांव के पास नाले में संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही इस घटना की खबर उनके परिजनों को मिली, परिवार में शोक का माहौल पसर गया।
मृतक के पिता मोहन सरोज ने बताया कि बबलू का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कभी-कभी मिलजुलकर वह शराब पी लेते थे, लेकिन किसी से कोई विवाद नहीं था। घटना स्थल पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड का कुत्ता घटनास्थल से काफी दूर मोलनापुर गांव के गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट के एक चौतरे पर घूमता दिखा और फिर वापस लौट आया, जिससे पुलिस को जांच में कुछ दिशा मिली।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग छह बजे बबलू सरोज अपने गांव से ढाखा गांव में स्थित अपने दोस्त केशव निषाद के घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए। सुबह पांच बजे ढाखा गांव के निवासी मुरारी निषाद ने बबलू का शव नाले के पास पाया और परिजनों को सूचित किया। जैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, उनके रोने-बिलखने से वहां भीड़ जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बबलू के सिर पर हल्की चोट और खून के निशान थे, जो उनकी मृत्यु के समय किसी प्रकार की हिंसा की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट जांच और डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास किया। डॉग स्क्वायड का कुत्ता घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित श्मशान घाट के पास चक्कर काटता रहा, जो जांच टीम को और संकेत दे सकता है।

परिवार के अनुसार, बबलू अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके दो बेटे शुभम (17 वर्ष) और शिवम (15 वर्ष) हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के बाद से उनकी पत्नी मीरा और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Chaubepur: गांव के केशव निषाद के साथ समय बिताते थे मृतक
परिजनों ने बताया कि बबलू अक्सर ढाखा गांव के केशव निषाद के साथ समय बिताते थे, जिसमें मछली पकड़ना और कभी-कभी शराब पीना शामिल था। रविवार की रात दोनों मछली पकड़ने निकले थे, और माना जा रहा है कि किसी विवाद के दौरान बबलू के सिर पर चोट लगी होगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि मौत के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया।
इस बीच, घटना के बाद से केशव निषाद भी घर से फरार हैं, जिससे शक और गहरा हो गया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।