3 लाख 41 हजार 538 लाभार्थियों मिला यह लाभ
यूपी के नाम 52 जीआई टैग, इनमें 23 वाराणसी में
लखनऊ में भी एक पैकेजिंग संस्थान खोला जाएगा, जिससे कि छोटे उद्यमियों की पैकेजिंग की समस्या को अच्छा दाम मिल सके : योगी
कानपुर देहात, सहारनपुर और अलीगढ़ में बनेंगे पार्क
बांटे गए जीआई पंजीकरण प्रमाण पत्र
भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ हुआ एमओयू साइन

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके में लोक भवन में लोगों में 20 हजार करोड़ का लोन बांटा जिससे शहर में लोगों को व्यापार करने में बढ़ावा मिले। सीएम योगी ने इस अवसर में कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश देश भर में क्षेत्रफल को लेकर चौथे स्थान पर है, पर आबादी में यूपी नंबर-1 राज्य है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में उर्वरा भूमि है, जल संसाधन की अच्छी व्यवस्था है। और इसके साथ-साथ यहां पर हुनर भी बरकरार है।
आप को बता दें कि प्रदेश सरकार और एमएसएमई मिनिस्टर राकेश सचान ने 3 लाख 41 हजार 538 लाभार्थियों में 20 हजार करोड़ का लोन बांटा। वहीं प्रदेश भर में इस दिवस का आयोजन किया गया। यूपी के सभी जनपद में लाभार्थियों को चेक वितरण कर लोन दिया गया।
वहीं मंगलवार को लखनऊ से वर्चुअल मीटिंग कर के प्रयागराज के मंदरी भगवत में गोबर बायोगैस प्लांट का लोकार्पण भी किया। सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ में भी एक पैकेजिंग संस्थान खोला जाएगा, जिससे कि छोटे उद्यमियों की पैकेजिंग की समस्या को अच्छा दाम मिल सके। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है जिसने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट कार्यक्रम चलाया। आज देश में यह एक उदाहरण बन गया है। उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है जिसे 52 जीआई टैग प्राप्त है। अकेले वाराणसी में ही 23 जीआई टैग प्राप्त है। यहां पर हुनर है। लोगों में कला समाहित है।

एमएसएमई मिनिस्टर राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और तमाम संभावनाओं को लपेटे हुए एमएसएमई का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे युवा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस कार्यक्रम में 20 हजार करोड़ का लोन बांटा गया, 11 उत्पादों को जीआई प्रमाण पत्र दिया गया। प्रयागराज में गोबर गैस प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। कानपुर देहात, सहारनपुर और अलीगढ़ में प्लीज स्कीम के तहत पार्क बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सुविधा और मार्केटिंग सहित उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर क्षेत्र में प्रयास कर रही है। यही कारण है कि छोटे उद्यमों के सामने पैकेजिंग की बड़ी समस्या रहती है, जिसे दूर करने के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार का भारतीय पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू साइन किया गया। उत्तर प्रदेश के हजारों उद्यमियों को मंगलवार को ही जीआई पंजीकरण प्रमाण पत्रों को भी बांटा गया। यह प्रमाण पत्र उन उद्यमियों को दिया गया जो कि उत्पादन के क्षेत्र में विशिष्ट काम किए हैं। प्रदेश के इन जिलों ने अपने उत्पादों को बना कर यूपी का नाम देश, विदेश तक पहुंचाने का काम किया है, और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
sudha jaiswal