China के हांगकांग से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। जहाँ हांगकांग के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ऊंचे अपार्टमेंट की बिल्डिंग में बुधवार को आग लगने से 44 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। अग्निशामको के अनुसार अभी भी कई लोग अन्दर फसें हुए है। लगभग 700 लोगों को सुरक्षित निकला गया है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नही किया जा सका है, परन्तु जाँच अभी भी जारी है। इस दौरान सी एन एन ने बताया की लापता लोगों की खोज अब भी जारी है।

9 लेगों की मौत
बताते चलें अधिकारीयों के मुताबिक अब तक 9 लोगों की मौत हो गई थी, अन्य चार लोगों को अस्पताल (China) भेजा गया जहां उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़ते ही गया। सुरक्षित निकले गये लोगों को अस्थाई आश्रय में भेज दिया गया है। रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आठ ब्लॉक थे जिनमें 2,000 अपार्टमेंट थे जिनमें लगभग 4,800 लोग रहते थे। भयंकर आग से लपटें और घना धुआं तेजी से बांस के मचान और कंस्ट्रक्शन नेट पर फैल गया।

लेवल 5 पर अलार्म बढ़ाया
घटनास्थल पर आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण आस पास के इमारतों में भी आग लग गयी।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ऊपर से ट्रकों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने बताया कि आग दोपहर में लगी और रात होने के बाद इसे लेवल 5 अलार्म तक बढ़ा दिया गया, जो सबसे गंभीरता का लेवल है। मौके पर 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस भेजी गयी। डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एंडी येंग ने रिपोर्टर्स को बताया कि मरने वालों में एक फायरफाइटर(China) भी शामिल है और दूसरे का हीट एग्जॉशन के लिए इलाज चल रहा था।

3 लोगो को गिरफ्तार किया गया
ताई पो, न्यू टेरिटरीज का एक शहरी इलाका है, जो हांगकांग (China) के उत्तरी हिस्से में है। हांगकांग में बिल्डिंग बनाने और रेनोवेशनके काम में बांस की मचान आम बात है।हालांकि, सरकार ने साल के शुरुआत में ही कहा था कि सुरक्षा की दृष्टि से बासों का उपयोग बंद किया जायेगा।अधिकारियों ने गुरुवार तड़के खुलासा किया कि इस घटना के मद्दे नजर रखते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें निर्माण कंपनी के दो निदेशक और एक सलाहकार है। हालंकि आग लगने की असली वजह की जांच अब भी जारी है।

