वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र (Kashi Vishwanath) को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 24 घंटे सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सफाई कार्य तीन शिफ्टों में होगा, जिसमें सफाई कर्मी नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
Kashi Vishwanath: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लायी गयी सुविधा
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम की बैठक में निर्देश दिया कि काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) और आसपास के इलाकों को स्वच्छता का उदाहरण बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यहां विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस क्षेत्र में सफाई कर्मियों की ड्यूटी 8-8 घंटे की शिफ्ट में लगाई जाएगी ताकि चौबीसों घंटे सफाई व्यवस्था बनी रहे।
घाटों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया है। सफाई कर्मी गश्त करते हुए कहीं भी कचरा मिलने पर तुरंत उसे साफ करेंगे। साथ ही, हर 50 मीटर पर घाटों और व्यावसायिक क्षेत्रों (Kashi Vishwanath) में डस्टबिन लगाए जाएंगे। इन डस्टबिनों की नियमित सफाई और धुलाई भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि बदबू और गंदगी न फैले।
नगर आयुक्त ने कूड़ा बीनने वालों (रैग पिकर्स) की पहचान कर उनके डाटा का संकलन करने और उन्हें पहचान पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, सभी सुलभ शौचालयों में मानकों के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया गया है।