Varanasi: पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडियों में से एक विश्वेश्वरगंज खाद्य मंडी, जहाँ इस वक़्त संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। एक ओर पहले जहाँ बड़े माल वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ अब छोटे माल वाहन भी शहर में नहीं आ रहा है। कारण बस इतना कि जब कोई एक वाहन में खराबी आ जाती तो उससे सीज करने के बजाय अन्य वाहनों को भी शहर में आने से रोक दिया जाता है। ये हम नहीं ये कह रहे हैं विश्वेश्वरगंज खाद्य मंडी के व्यापारी।
व्यापारियों ने यह आगाज किया है कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह मंडी (Varanasi) बंद कर देंगे और उसके बाद के परिणाम प्रशासन जाने। उनका कहना है कि बड़े माल वाहनों के चलते शहर में जाम की समस्या बढ़ जा थी। ऐसे में उन्होंने शहर के बाहरी इलाके पड़ाव में गोदाम बना रखा है और वहां से छोटी गाड़ियों से माल मंडी में मंगाते है लेकिन अब अब इसपर भी रोक लग गया। इसके बाद खाद्य सामग्री ही नहीं आ पायेगी तो जब खाद्य सामग्री ही नहीं आएगी फिर वह व्यापार क्या करेंगे।

Varanasi: सभी का काम हो रहा है प्रभावित
इस पुरे मामले को लेकर काशी खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण शरण दास ने बताया कि हमारी समस्या यह है कि छोटे माल वाहनों से हम अपनी खाद्य सामग्री को मंगाते हैं लेकिन आज उसपर भी पाबंदी लगा दिया गया। अब जब माल ही नहीं आएगा तो हम व्यापार क्या करेंगे। इस मामले में सबका काम प्रभावित हो रहा है। हम काशी के सभी व्यापार मंडल के लोग एक साथ होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जबतक कि इसका समाधान ना निकल जाए।

वहीं विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल (Varanasi) के अध्यक्ष भगवान दास जायसवाल ने का कहना रहा कि विश्वेश्वरगंज (Varanasi) पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में से एक है। शहर में बड़ी गाड़ियों के अगवामन ना होने के कारण हमने छोटी गाड़ियों से माल मंगाना शुरू कर दिया। लेकिन आज एक गाड़ी में कोई फाल्ट आने के बाद सभी गाड़ियों को रोक दिया गया। ये कहा का न्याय है।
उन्होंने कहा कि जब खाद्यान मंडी में नहीं आएगा तो क्या बिकेगा और इसकी आपूर्ति कौन करेगा। अगर अभी कोई प्राइवेट गाड़ी खराब हो जाएगी तो तो क्या आप सभी प्राइवेट गाड़ियों पर रोक लगा देंगे। जो गाड़ी खराब हुई है उसपर चलान कीजिये, उसे सीज कीजिये। लेकिन इसके पीछे आप सभी गाड़ियों को रोके ये गलत है।
बताते चलें कि विश्वेश्वरगंज खाद्य मंडी (Varanasi) में छोटे माल वाहनों के प्रवेश पर रोक से व्यापारियों में गहरी नाराज़गी है। पहले से ही बड़े वाहनों पर प्रतिबंध के कारण मंडी का संचालन बाहरी गोदामों से छोटे वाहनों के जरिए हो रहा था, लेकिन अब इनपर भी पाबंदी लगने से खाद्य सामग्री की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ने की आशंका है। व्यापारी संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता, तो वे मंडी बंद करने को मजबूर होंगे। यह विवाद न सिर्फ व्यापारियों के आर्थिक हितों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि शहर की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था पर भी गंभीर संकट खड़ा कर सकता है।