Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यूपी कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं की शक्ति, उनके मार्गदर्शन और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और संस्थान को प्रेरित करते हुए तकनीकी शिक्षा को अपनाने और समय के साथ खुद को विकसित करने की बात कही।
यूपी कॉलेज जल्द बनेगा यूनिवर्सिटी
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी कॉलेज के पास यूनिवर्सिटी बनने का सुनहरा मौका है। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन से कहा कि वे इसके लिए प्रस्ताव तैयार करें। योगी ने भरोसा दिलाया कि यूनिवर्सिटी बनने की प्रक्रिया में किसी शिक्षक की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और नए पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “रोबोटिक्स, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और चैटजीपीटी जैसे क्षेत्रों में नए कार्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं।”
Varanasi: युवाओं की शक्ति पर योगी ने दिया जोर
मुख्यमंत्री ने युवाओं की ताकत और उनकी क्षमता पर चर्चा करते हुए कई ऐतिहासिक उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई बड़ा परिवर्तन हुआ है, वह युवाओं की शक्ति के कारण ही संभव हो पाया है।
योगी ने भगवान राम, भगवान कृष्ण, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, और गुरुगोविंद सिंह जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सभी ने अपनी युवावस्था में इतिहास रचा। उन्होंने कहा, “युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमें उनकी भावनाओं को समझना होगा और उन्हें अवसर प्रदान करने होंगे।”
राष्ट्रीयता और शिक्षा का महत्व
योगी ने यूपी कॉलेज की स्थापना के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1909 में जब इस कॉलेज की नींव रखी गई, तो यह उस समय के महापुरुषों और राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव के दूरदर्शी दृष्टिकोण का परिणाम था। यह संस्थान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि राष्ट्रीयता और स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभा चुका है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
- सीएम योगी ने कॉलेज की स्मारिका “उदयश्री” का विमोचन किया और इसके इतिहास को समझा।
- छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सीएम का अभिनंदन किया।
- कॉलेज के पूर्व छात्रों और प्रबुद्धजनों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
- न्यायमूर्ति एसके सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
- योगी सरकार के एक मंत्री ने यूपी कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग दोहराई। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक, और हॉकी व ओलंपिक खिलाड़ियों तक को तैयार कर चुका है।
युवाओं के लिए प्रेरणा
सीएम योगी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें समय की प्रवृत्ति के अनुसार खुद को तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है। हमें इसके साथ कदम मिलाकर चलना होगा।”
Highlights
शानदार स्वागत
सीएम योगी का यूपी कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। छात्रों ने केसरिया पगड़ी पहनकर “जय श्रीराम” के नारे लगाए। कॉलेज के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया।
Comments 1