सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उदघाटन किया। जिसमें उनके जीवन के संघर्षों व राजनीति में देश के लिए किए गए उनके कड़े फैसले आकर्षण का प्रमुख केंद्र बने हैं।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और देश के लिए उनकी ओर से की गई तमाम पहल पर आधारित पेन्टिंग प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। दुबई के पेंटिंग आर्टिस्ट की ओर से तैयार कीकि गई पेंटिंग्स में प्रधानमंत्री के जीवन और उनके संघर्षों की झांकियां दिखेंगी। इस दौरान उनके साथ सूबे के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी थे।

ये है खासियत
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी पेन्टिंग एग्जिबिशन को देखा। प्रदर्शनी में बड़ी ही सुंदरता के साथ कलाकार अक़बर खान ने चित्रों को पेश किया है। 11 नवंबर से 17 नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 55 पेंटिंग्स लगाई गई हैं। इन पेंटिंग्स में गुजरात में चाय बेचने से लेकर मोदी के विश्व नेता बनने तक तथा जीएसटी, नोट बंदी, स्वच्छ भारत, सर्जिकल स्टाइल, कैशलेस सोसायटी जैसे कड़े कदम उठाने पर आधारित हैं। इसमें पीएम मोदी की उपलब्धियों और चुनौतियों को भी बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों से परिचित कराना है।

इसके साथ ही उन्होंने कैनवास पर एक्रेलिक और ऑयल कलर से दिए गए विभिन्न आकार के चित्रों को देखा। जिन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी ओर खींचा. मुख्यमंत्री ने इन पेंटिंग्स और चित्रों को देखते हुए चित्रकारों की काफी सराहना की।

आयोजन के दौरान पुलिस-प्रशासन और भाजपाइयों के बीच तालमेल का घोर अभाव दिखा। आमंत्रित मीडियाकर्मियों को पहले सुरक्षाकर्मियों ने इंट्री ही नहीं दी। उस दौरा भाजपा नेता, सूचना विभाग और अफसर मुंह चुराते दिखे। कुछ देर बाद बाद भाजपा के प्रांतीय प्रवक्ता नवरतन राठी की पहल पर सिर्फ 20 मीडियाकर्मियों को मात्र गैलरी तक ही प्रवेश दिया गया। सीएम करीब 10 मिनट बाद अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।