Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी के पिंडरा तहसील स्थित नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन में 401 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने इसे सामाजिक कुरीतियों, खासतौर पर दहेज प्रथा, पर जोरदार प्रहार बताते हुए इसे यज्ञ के समान कहा।

महिलाओं और बेटियों के सम्मान पर जोर
मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम को महिलाओं और बेटियों के सम्मान व उनकी सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Varanasi) के नेतृत्व में बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं, जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, और प्रधानमंत्री आवास योजना। इन प्रयासों से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

Varanasi: अब तक 4 लाख से अधिक बेटियों का हुआ विवाह
सीएम योगी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना ने अब तक 4 लाख से अधिक गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह करवाया है। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर सरकार की ओर से ₹51,000 की धनराशि व्यय की जाती है। उन्होंने इसे समाज को एकजुट करने और दहेज जैसी बुराई को समाप्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।


मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कुछ जोड़ों को उपहार प्रदान किए और उनके बीच जाकर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण मॉल सेफ योजनांतर्गत लाभार्थियों को चाभियां भी सौंपीं। उन्होंने वर-वधुओं और उनके परिजनों को शुभकामनाएं (Varanasi) देते हुए कहा कि सरकार हर हाल में बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों और विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के पुनर्विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in/ उपलब्ध है, जहां लाभार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।