- जो अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं, वे ईवीएम पर सवाल उठा रहे
- बोले सीएम योगी – कुछ लोग भारत की छवि को विदेशों में बदनाम करने में लगे हुए हैं
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कांग्रेस पर टिप्पणी की। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
आमतौर पर चुनावी मंच से इतर मुख्यमंत्री ऐसा भाषण नहीं देते, लेकिन शुक्रवार को उनका एक अलग रूप नजर आया। सीएम योगी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक ओर भारत की प्रगति पर विश्व गौरव की अनुभूति कर रहा है। वहीँ कुछ लोग ऐसे हैं, जो भारत की छवि को विदेशों में बदनाम करने में लगे हुए हैं।
संसदीय मर्यादा ताख पर रख पिछड़ों के खिलाफ बयान दिया
उनकी कई पीढ़ियों को यूपी ने नेतृत्व करने का मौका दिया। वे जब यूपी से बाहर जाते हैं, तो प्रदेश की और जब देश से बाहर जाते हैं, तब भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के कृत्य को पूरे देश ने देखा है। राहुल गांधी ने संसदीय मर्यादा ताख पर रखते हुए दलित, गरीब, पिछड़े और वंचितों के खिलाफ बयान दिया। जब न्यायालय की ओर से इसे लेकर खरी खोटी सुनाई गई तो कांग्रेस नेता न्यायालय की अवमानना करने पर उतारू हो गए।
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र
सीएम ने तल्ख़ अंदाज में कहा कि कुछ लोग देश के बाहर जाकर निंदा करते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत के लोकतंत्र की दुनिया में मिसाल दी जाती है। वहीँ कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। कोर्ट को भी कटघरे में खड़ा कर रही है।
माफ़ी मांगे कांग्रेस
एक तरफ जातीय वैमनस्यता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाली कांग्रेस है। दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं द्वारा न्यायालय की अवमानना करने वाले वक्तव्य दिए जा रहे हैं। कांग्रेस को गरीबों, दलितों और पिछड़ के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। जिन्हें 2004 और 2009 में ईवीएम ने जिताया, अब वे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। आज वे अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं, तो वे ईवीएम की विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा करके संवैधानिक संस्थाओं को भी कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं।
Also Read:
World TB Summit: 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, बोले प्रधानमंत्री – ‘टीबी हारेगा, भारत जीतेगा’
जनता पिछड़ों के अपमान का बदला ज़रूर लेगी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को बांटने की राजनीति करने वाले कांग्रेस के नेताओं को गरीब, दलित के बेटे का देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होना फूटी आंख नहीं सुहाता है। अपने राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस ने नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। देश की जनता कांग्रेस से गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछडों के अपमान का बदला जरूर लेगी।