CM Yogi: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। वाराणसी में आयोजित किये जा रहे काशी तमिल संगमम 3.0 के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वह यहाँ पहुंचे हैं। सीएम योगी इस कार्यक्रम का आगाज कर काशी और दक्षिण भारत की संस्कृति को आपस में जोड़कर उसे और भी ज्यादा मजबूत करेंगे।
सबसे पहले सीएम योगी (CM Yogi) हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरा। इस दौरान बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुरे गर्मजोशी के साथ अपने नेता का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए नमो घाट पहुंचा। इस दौरान उनके साथ पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी संग अन्य भाजपा के नेतागण मौजद रहे।
CM Yogi: क्रूज से पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम
नमो घाट पहुँचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधा क्रूज पर सवार होकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस बीच उन्होंने नौका विहार करते हुए काशी के सम्पूर्ण घाटों का नजारा देखा और घाट पर उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। सीएम योगी (CM Yogi) गंगा द्वार से बाबा के दरबार में पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन किया। उन्होंने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक कर महाकुंभ की सफलता का वरदान मांगा। बाबा के आगे श्रद्धा से अपना शीश नवाकर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद उन्होंने विश्वनाथ धाम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इसके बाद वापस क्रूज पर सवार होकर गंगा घाटों से होते हुए नमो घाट पहुंचे।
बताते चलें कि सीएम योगी (CM Yogi) के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। वाराणसी कमिश्नेरेट की पूरी टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से लेकर डीएम एस. राजलिंगम और अन्य आलाधिकारी लगातार अपनी पैनी नजर हर जगह बनाये रखे हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है।
Comments 1