उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने कुंभ की भूमि पर दावा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सख्ती के चलते यह मनमानी रोक दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में अब किसी भी प्रकार की माफियागीरी नहीं चलेगी।
दरअसल, भगवान निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भगवान श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भव्य निषादराज पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 579 करोड़ रुपये की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवा उद्यमियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए और ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

भगवान राम और निषादराज की मित्रता का प्रतीक है श्रृंगवेरपुर
सीएम योगी (CM Yogi) ने श्रृंगवेरपुर को आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है, जहां निषादराज ने भगवान राम को गंगा पार कराई थी। यह मित्रता बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच मजबूत संबंधों का भी प्रतीक है। उन्होंने निषादराज पार्क के सुंदरीकरण और घाटों के निर्माण की बात कही। साथ ही, उन्होंने मत्स्य संपदा योजना के तहत 1400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये तथा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 138 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।

महाकुंभ ने दी प्रयागराज को वैश्विक पहचान- CM Yogi
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज को अब वाराणसी के बगल में बताने की जरूरत नहीं है, यह अपनी वैश्विक पहचान बना चुका है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और यह सनातन धर्म की शक्ति का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हनुमान जी कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, मां सरस्वती कॉरिडोर, नागवासुकी कॉरिडोर और द्वादश माधव कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं के माध्यम से प्रयागराज को नया स्वरूप दिया है।

वक्फ बोर्ड की मनमानी पर पीएम मोदी की सख्ती
सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने कुंभ भूमि पर दावा कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सख्ती के चलते इसकी मनमानी पर रोक लगी। उन्होंने यह भी बताया कि वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा। यह अधिनियम वक्फ बोर्ड को केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित करेगा।

माफियाओं के विरुद्ध सख्त रुख
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रयागराज की पहचान मिटाने और माफियाओं को बढ़ावा देने का कार्य किया, लेकिन अब प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भू-माफियाओं और अन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि निषाद समुदाय को सीएनजी नौकाएं उपलब्ध कराई जाएं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं।
विकास और विरासत संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध सरकार
सीएम योगी (CM Yogi) ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 138 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को अनुदान राशि दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नवीन आवास की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने निषादराज पार्क के रखरखाव और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

सभा के दौरान भगवान राम के वेश में आए एक बालक ने शिव स्तुति सुनाई, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) प्रभावित हुए। उन्होंने बालक को चॉकलेट देकर उसका उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह प्रतिभा हमारी सनातनी विरासत को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने निषादराज जयंती और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रयागराज हमेशा से सनातन संस्कृति का केंद्र रहा है और इसे और भव्य बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ की सफलता सनातन धर्म की शक्ति का प्रमाण है और यह भव्य आयोजन केवल राम भक्त और राष्ट्रनिष्ठ लोग ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा, भगवान राम और निषादराज की कृपा से प्रयागराज का चौतरफा विकास हो रहा है और सरकार इसे और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।