वाराणसी। धर्म व आध्यात्म की नगरी काशी को सरकार पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को हॉट एयर बैलून्स शो और बोट फेस्टिवल की शुरुआत की गई। बैलून्स शो में 10 बैलून्स ने सेंट्रल हिन्दू स्कूल कैंपस से उड़ान भरी। ये बैलून्स गंगा पार करके प्राचीन घाटों और मंदिरों का एरियल व्यू करते हुए चंदौली के गांवों में लैंड किए। इनमें 30 देशी-विदेशी पर्यटकों ने सैर किया।

आम लोगों को अनुमति नहीं
पहले दिन बैलून्स शो में बैलून्स ने 1500 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी। मौसम साफ़ होने के कारण विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही। आमलोगों को इसमें सैर की अनुमति नहीं दी जा रही है।

डेढ़ साल बाद शुरू हुआ
बता दें कि करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद आज 17 जनवरी से एक बार फिर बैलून फेस्टिवल शुरु किया गया है। जो आगामी 20 जनवरी तक जारी रहेगा। बैलून उत्सव में एससीओ देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे है। वो भी आसमान से काशी नगरी की सौंदर्यता का दीदार करेंगे और अर्द्धचंद्राकार घाटों की मनारेम आभा देखेंगे।

बोट रेस में जीतने वाले को मिलेंगे दो लाख रुपए
बोट फेस्टिवल की बात की जाय, तो काशी में पहली बार हो रहे बोट फेस्टिवल के लिए दशाश्वमेध घाट से राजघाट तक रेसिंग ट्रैक तैयार किया गया है। यह रेसिंग ट्रैक 3 किमी का है। 12 नाविकों की टीम रेस में हिस्सा ले रही है। यह रेस 4 दिनों तक चलेगी। सबसे ज्यादा पाइंट लाने वाली टीम को दो लाख रुपए इनाम स्वरूप मिलेंगे।
