White Hill Bhokal: पंजाबी मनोरंजन उद्योग में पहचान बना चुकी वाइट हिल स्टूडियोस ने भोजपुरी मनोरंजन क्षेत्र में ‘वाइट हिल भौकाल’ नामक नई इकाई के माध्यम से कदम रख दिया है। वाराणसी में इस ब्रांड का शुभारंभ भोजपुरी गायक समर सिंह और शिल्पी राज के नए गाने से हुआ, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री सपना चौहान ने परफॉर्म किया। इस मौके पर वाइट हिल स्टूडियोस के म्यूजिक हेड अभिषेक शर्मा, ऑपरेशन हेड बिजय राज मंडल, और वाइट हिल भौकाल के चैनल हेड उदय भगत मौजूद थे।
चेन्नई के व्यवसायी और समाजसेवी डॉक्टर केशव आचार्य ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों वीडियो क्रिएटर्स (White Hill Bhokal) ने समर सिंह और सपना चौहान के साथ नए गाने पर रील्स बनाईं, जिससे लॉन्चिंग का माहौल और भी खास बन गया।
समर सिंह ने White Hill Bhokal का किया स्वागत
इस गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसे प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है। गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है, जिसमें कोरियोग्राफी अनुज मौर्या और सिनेमेटोग्राफी संतोष यादव द्वारा की गई है। समर सिंह ने वाइट हिल स्टूडियोस (White Hill Bhokal) के भोजपुरी इंडस्ट्री में आगमन का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह कंपनी ने पंजाबी और हरियाणवी इंडस्ट्री में सफलता पाई है, उसी तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपना नाम स्थापित करेगी। उन्होंने चैनल हेड उदय भगत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अनुभव से वाइट हिल स्टूडियोस को भोजपुरी सिनेमा और संगीत उद्योग में मजबूती मिलेगी।
वाइट हिल स्टूडियोस (White Hill Bhokal) के म्यूजिक हेड अभिषेक शर्मा ने कहा कि कंपनी न केवल संगीत बल्कि फिल्म निर्माण और वितरण में भी प्रवेश करेगी। गौरतलब है कि वाइट हिल स्टूडियोस की शुरुआत 2012 में गुणवीर सिंह सिद्दू और मनमोर्ड सिंह सिद्दू ने की थी, और तब से यह कंपनी पंजाबी इंडस्ट्री में “कैरी ऑन जट्टा”, “जट एंड जूलियट 3” और “पंजाब 1984” जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ अपने झंडे गाड़ चुकी है।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में “वाइट हिल धाकड़” के नाम से एक से बढ़कर एक गाने देने के बाद, अब “वाइट हिल भौकाल” भोजपुरी क्षेत्र में वाराणसी और पटना को केंद्र बनाकर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए तैयार है।