Varanasi Dalmandi: दालमंडी क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान को लेकर कांग्रेस ने अब मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और धार्मिक स्थलों को हो रही कथित क्षति की जांच के लिए पार्टी ने एक 12 सदस्यीय सर्वेक्षण टीम गठित की है, जो 27 जुलाई (रविवार) से इलाके में सक्रिय रूप से संवाद और निरीक्षण कार्य शुरू करेगी।
Varanasi Dalmandi: तैयार होगी वर्तमान स्थिति की सटीक रिपोर्ट
कांग्रेस की यह टीम स्थानीय व्यापारियों, महिला उद्यमियों, धार्मिक प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से सीधे संवाद कर प्रशासनिक कार्रवाई (Varanasi Dalmandi) की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करेगी। टीम का उद्देश्य दालमंडी क्षेत्र में स्थित मंदिरों, मस्जिदों, इमामबाड़ों की वर्तमान स्थिति की सटीक रिपोर्ट तैयार करना है। साथ ही, सड़क चौड़ीकरण के तहत तोड़फोड़, नोटिस प्रक्रिया और कानूनी वैधता की भी समीक्षा की जाएगी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने जानकारी दी कि यह सर्वे केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक ठोस राजनीतिक कदम है। सर्वेक्षण के बाद तैयार तथ्यात्मक रिपोर्ट को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा जाएगा। इसके लिए पार्टी की ओर से राज्यपाल से मुलाकात का समय भी मांगा गया है।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि, “कांग्रेस का यह अभियान केवल ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगा, हम इस मामले को उच्च स्तर तक उठाएंगे। यह दालमंडी (Varanasi Dalmandi) क्षेत्रवासियों और व्यापारियों के अधिकारों और अस्तित्व की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।”