गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें मुफ्त इलाज, 10 लाख रोजगार समेत ढेरों वादे शामिल हैं। वैसे तो कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भारी-भरकम वादे किए हैं। लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस के मैनिफेस्टो में वादों से ज्यादा विवाद नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ करने की बात की है। इसके साथ ही बिलकिस बानो रेप केस में दोषियों को फिर से जेल पहुंचाने की बात की है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रधानमंत्री पर अमर्यादित भाषण देकर विवादों का रुख लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी कभी पटेल नहीं बन सकते, इस चुनाव में उन्हें औकात दिख जाएगी।”
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाइयों की बात कही है। वहीँ युवाओं को दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही है। जिसमें 50% महिलाओं को आरक्षण देने की भी बात की गई है। साथ ही बेरोजगारों को 3000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है।
ये हैं कांग्रेस के बड़े वादे
- हर गुजराती के लिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा।
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली एवं बकाया बिजली बिल माफ़।
- अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा।
- सत्ता में आते ही 10 लाख युवाओं को नौकरी. इसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।
- सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसौर्सिंग कि व्यवस्था खत्म होगी।
- बेरोजगारों को 3000 रु० प्रति माह बेरोजगारी भत्ता।
- दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी।
- 500 रुपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध होंगे।