- Congress vs BJP : जहां भी जरूरत होती है, वहां जाती हैं प्रियंका- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
- कर्नाटक व हिमाचल के चुनाव ने दिखा दी है असलियत, हारेगी बीजेपी- प्रमोद तिवारी
- केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रमोदी तिवारी का तीखावार
केन्द्र सरकार के नौ साल क्या पूरे हुए है पक्ष और विपक्ष (Congress vs BJP) दोनों के सभी नेताओं ने इसे राजनीतिक गलियारों का एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। ऐसे में केन्द्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने पर विपक्ष नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार से नौ सवाल पूछे। वाराणसी के मैदागिन स्थित पड़ारकर स्मृति भवन में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने सरकार के 9 साल पूरा होने पर 9 सवाल के जरिए उनपर तीखा वार किया।

पत्रकार वार्ता में बूथ स्तर की मजबूती पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारे यहां निरंतर प्रक्रिया चल रही है, हमारे पर्यवेक्षक जा रहे हैं, पदाधिकारियों की सूची जल्द ही आपके समक्ष पेश की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि बूथ स्तर (Congress vs BJP) पर हम एक सशक्त कांग्रेस सभी के समक्ष उपस्थित कर सकें।
प्रियंका गांधी के दौरे पर उन्होनें आगे कहा कि हिमाचल चुनाव व कर्नाटक चुनाव ने सभी कुछ साफ कर दिया है और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की जहां भी जरूरत है वह वहां पर हैं और जहां-जहां जरूरत होती है प्रियंका गांधी वहां जाती है और लोग उनमें इंदिरा गांधी की झलक देखते हैं।

Congress vs BJP : Congress vs BJP
चुनाव हारने के बाद जिस प्रकार से ईवीएम का मुद्दा अन्य पार्टियों द्वारा उठाया जाता है इस बार भी क्या ऐसा ही होगा इस सवाल के जवाब में प्रमोद तिवारी ने भाजपा (Congress vs BJP) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपने गलत व्यक्ति से गलत सवाल किया है। ये सवाल आपको जाकर भाजपा वालों से करना चाहिए कि जब वह 24 में हारेंगे और यह मुद्दा उठाएंगे।
May You Read : लॉन्च हुआ ‘‘हार्ट ऑफ स्टोन’’ का धमाकेदार ट्रेलर, गैल गैडोट के एक्शन फिल्म में आलिया दिखी नेगिटिव रोल में…

वहीं तमिलनाडू चुनाव में हुए संघ विरोध की बात पर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई विरोध नहीं हुआ। इसके साथ ही आदिपुरूष फिल्म पर चल रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने यह फिल्म नहीं देखी है लेकिन किसी की भी भावना से खेलना बेहद निंदनीय बात है।