Congress: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा का सोमवार को वाराणसी में एक तीखी प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के दौरान अल्का लांबा ने एक विशेष पोस्टर जारी किया जिसमें वॉशिंग मशीन के साथ बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीरें लगाई गई थीं। यह पोस्टर भ्रष्टाचार के मामलों में बीजेपी नेताओं को “क्लीन चिट” दिए जाने की राजनीति पर व्यंग था।

अल्का लांबा ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को “गद्दार” कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति के पिता ने इस देश के लिए अपनी जान दी, उसे गद्दार कहना देश के लोकतंत्र का अपमान है। ये वही राहुल गांधी हैं जो लगातार नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे रहे हैं, जिनकी लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है।”
गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सभी जाएंगे जेल- अलका लांबा
उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी देश और संविधान दोनों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें डराने-धमकाने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का सहारा ले रही है। वहीं अलका लांबा ने यह भी कहा कि कांग्रेस (Congress) जब सत्ता में आएगी तो राहुल गांधी न्याय करेंगे। कांग्रेस पार्टी यह नहीं देखेगी कि कौन गृहमंत्री है और कौन प्रधानमंत्री, वह सिर्फ न्याय करेगी और 10 महीने भी नहीं लगेंगे कांग्रेस जल्द से जल्द कार्यवाही करके सभी को जेल के सलाखों के पीछे भेजेगी।

Congress: ED का असली चेहरा उजागर
अल्का लांबा (Congress) ने आरोप लगाया कि ईडी अब बीजेपी की “वसूली एजेंसी” बन चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक ईडी ने देशभर में करीब 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, लेकिन इनमें सिर्फ 24 मामलों में ही आरोप सिद्ध हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ईडी निष्पक्ष होती, तो बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

संबित पात्रा के बयान पर किया पलटवार
संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी (Congress) को लेकर दिए गए “जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं” वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अल्का लांबा ने कहा, “पात्रा किस थाली की बात कर रहे हैं? अंग्रेजों के नमक की दलाली किसने की? किसने अंग्रेजों से पेंशन ली और खुफिया जानकारी लीक की – यह जनता जानना चाहती है। पहले संबित पात्रा को खुद अपने इतिहास को देखना चाहिए।”

वहीं वाराणसी से अजय राय के चुनाव लड़ने की बात पर पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए अलका लाम्बा ने कहा कि हमारे अजय राय पर जनता ने विश्वास दिखाया है इसीलिए उनका वोट प्रतिशत हर चुनाव में बढ़ा है और मैं दावा करती हूं कि अगले चुनाव में तो कांग्रेस (Congress) की ओर से फिर से अजय राय मैदान में उतरेंगे लेकिन पीएम मोदी यहाँ से चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनकी हार तय है।
हेमंता बिस्वा शर्मा पर कसा तंज
अल्का लांबा ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा पर भी तंज कसते हुए कहा, “जब वे कांग्रेस में थे, तब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे। लेकिन जैसे ही वो बीजेपी की ‘वॉशिंग मशीन’ में गए, वह भ्रष्टाचार मुक्त घोषित कर दिए गए। यही है भाजपा की असली नीति – आरोपियों को अपनाओ, उन्हें पाक-साफ बनाओ।”
वहीं प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता, खासकर गुजरात जैसे भाजपा गढ़ में, भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। इसी वजह से राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है।