वाराणसी। शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ हो चुकी है। देशभर में कड़े विरोध के बाद बुधवार को फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया। इस दौरान एक ओर जहां हिन्दू संगठनों ने थिएटर के बाहर विरोध किया, वहीं थिएटर के भीतर लोगों ने जमकर एंटरटेनमेंट किया।
सिगरा स्थित आईपी माल के बाहर हिन्दू संगठनों ने बुधवार को फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। युवकों का समूह नारेबाजी करते हुए माल तक पहुंचा। पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से स्थिति पर काबू पाया।

हिन्दू संगठनों ने फिल्म में हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य और डायलॉग पर आपत्ति जताई। कहा कि बॉलीवुड में एक ऐसा समूह है, जो जानबूझ कर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने अ प्रयास करता है। यह फिल्म भी उसी तरह के लोगों की सोच का हिस्सा है। कुछ आक्रामक रहे युवकों ने फिल्म के पोस्टर तक फाड़ दिए।
एक ओर सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन हुआ, वहीँ दूसरी ओर अंदर सिनेमाहॉल के अंदर लोग खूब मजे ले रहे थे। फिल्म देख रहे लोग गाने पर डांस करते हुए अपना विडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। इधर विरोध को देखते हुए माल के बाहर पुलिस काफी एक्टिव दिखी। छावनी स्थित जेएचवी माल के बाहर इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत अपनी टीम के साथ मौजूद दिखे।