कोरोना (Covid-19) एक बार फिर से डराने लगा है. देश में लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा केसेज मिले हैं. इस दौरान संक्रमण से 5 लोगों की मौत भी हुई है. एक्टिव केस बढ़कर 15 हजार 208 हो गये हैं. गुरुवार को 3016 मरीज मिले थे, वहीं पिछले 24 घंटे में 3095 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पिछले 6 महीनों के रिकॉर्ड के अनुसार, यह आंकड़ा 6 महीनों में सबसे ज्यादा है.
देश में वर्ष 2020 से लेकर अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5लाख 30 हजार 862 हो गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली में दो, हिमाचल में एक और केरल में आठ लोगों की मौत हुई थी। हेल्थ मिनिस्ट्री के शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71% है।
दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते में 3 गुना केस बढ़े हैं। यहां एक हफ्ते पहले हर रोज करीब 100 केस मिल रहे थे। 29 मार्च को 300 मरीज संक्रमित पाए गए जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।