Covid Update: वाराणसी में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिले में दस नये कोरोना के मरीज मिलने से इनकी संख्या 125 हो गयी। शुक्रवार को मिले दस मरीजों में पुरुषों की संख्या जहां सात है वहीं संक्रमित महिलाओं की संख्या तीन है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 10 मरीज मिलने से लोगों में एक बार फिरकोविड को लेकर परेशानी बढ़ी है। शुक्रवार तक जहां 54 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं वहीं एक मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक कुल 70 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कम जाएं, इसके साथ ही मास्क का प्रयोग जरुर करें।
इन स्थानों पर मिले कोरोना के मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल, नार्गाजुन गर्ल्स हॉस्टल जिन्होंने बीते दिनो ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से वाराणसी तक का सफर तय किया था, मोरवी हॉस्टल, गोलाघाट रामनगर, बीएचयू अरविन्दो कॉलोनी, डीआईजी कॉलोनी, शिवपुर जिन्होंने वाराणसी से तमिलनाडु की यात्रा हवाई जहाज से तय की थी। देवकी नगर कॉलोनी शिवपुर, परशुरामपुर पहड़िया, महमूरगंज ।