वाराणसी। सोमवार को जिले में 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Covid Update) आई है. सभी ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोविड का टीका लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 11 मरीजों में सर्वाधिक संख्या काशी हिन्दु विश्वविद्याल परिसर की है।
कोरोना के प्रति लोगों में एक बार फिर से डर समा गया है। सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों से मिले कुल 11 मरीजों में सभी को कोरोना रोघी टीका लग चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप चौधरी की ओर से सभी को निर्देश दिया जा रहा है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे इसके साथ ही मास्क का प्रयोग जरुर करे। डॉ.संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगो को एक बार फिर से जागरुक होना होगा। जिले में सोमवार को मिले 11 मरीजों में सर्वाधिक मरीज काशी हिन्दु विश्वविद्यालय परिसर के हैं, इसके साथ ही 11 मरीजों में 65 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है।