वाराणसी। यूपी कॉलेज (UP College) में चल रहे विवादों के बीच बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को कैंपस का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पुलिस को चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक शैक्षणिक संस्था है। यहां केवल शिक्षा से सम्बंधित कार्य होना चाहिए। यहां किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न दिया जाय, इसके लिए फ़ोर्स लगाई गई है। जिससे किसी भी प्रकार के बाहरी परिसर में प्रवेश करके परिसर के माहौल को न बिगाड़ें। इस समय परीक्षाओं का माहौल चल रहा है। बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, इसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो।

कहा कि परिसर में शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुख्ता इंतेज़ाम किए गए हैं। केवल कॉलेज से जुड़े लोगों को ही यहां प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन से बातचीत कर निर्णय लिया गया है।
UP College: क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते कुछ दिनों से 6 साल पुरानी वक्फ बोर्ड की नोटिस वायरल होने पर माहौल गरमाया हुआ है। एक ओर जहां परिसर में स्थित मस्जिद में नमाजी बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने पहुंच रहे हैं। वहीं मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था। साथ ही छात्रों ने बड़ी संख्या में परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। इस मामले में पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में भी लिया था।