वाराणसी | आए दिन सोशल मीडिया पर फेक आईडी यानि की साइबर क्राइम (Cyber Crime) की खबर सुनने को मिलती है। फेसम सेलिब्रिटी या फिर कोई लोकप्रिय अफसर उनके नाम व फोटो का इस्तमाल करके फेक आईडी (Cyber Crime) बनायी जाती है और जनता को ठगने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में वाराणसी के एडिशनल सीपी / डीआईजी संतोष कुमार सिंह की भी फेसबुक पर फेक आईडी (Cyber Crime) बनी। जिसकी जानकारी होते ही उन्होंने सभी को एक पोस्ट करके इसके बारे में बताया और लोगो से रिपोर्ट करते हुए इसे ब्लॉक करने की अपील भी की।

Cyber Crime : एडिशनल सीपी ने दी इस बात की जानकारी
बताते चलें कि संतोष कुमार सिंह सोशल मीडिया प्लेटर्फाम पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने व्यक्तिगत फोटो के साथ बीच-बीच में अपने कार्यों से जुड़ी खबर भी पोस्ट करते हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी प्रार्थना सिंह के साथ की एक पोस्ट शेयर और उसी फोटो का यूज कर एक फेक आईडी मिटकू किशन के नाम से फेसबुक पर बनी।
कुछ देर के बाद इसकी खबर जैसे ही एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने तत्कार इसपर एक्शन लेते हुए अपनी ओरिजनल आईडी से उस फेक आईडी (Cyber Crime) का लिंक शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सभी को दी और उसे रिर्पोट व ब्लाक करने की भी अपील जनता उन्होंने जनता से की।