Cyber Crime: जमीन दिलाने के नाम पर 14.4 लाख रुपए के धोखाधड़ी करने वाले शातिर को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्लाट दिखाकर रियल स्टेट में पैसा लगाने व जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पहड़िया क्षेत्र के रहने वाले ललिता प्रसाद यादव हिंडाल्को कंपनी में जनरल मैनेजर के पद से वर्ष 2004 में रिटायर्ड हैं। पहड़िया के ही रहने वाले धर्मराज यादव ने अपनी फर्म DEVESH REAL ESTATE WORKS में पैसा लगाने व जमीन देने के नाम पर पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कराया और जमीन पर कब्ज़ा भी नहीं दिया। जिसके बाद वादी ने थाना लालपुर/पाण्डेयपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पाण्डेयपुर-कचहरी मार्ग से गिरफ्तार किया।
Cyber Crime: बिल्डिंग मैटेरियल की आड़ में काला धंधा
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मराज यादव सारनाथ क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह जमीन खरीदने बेचने का काम करता है। जिसके लिए उसने DEVESH REAL ESTATE WORKS नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराया है, जो बिल्डिंग मैटेरियल बेचने का काम करता है। लेकिन इसी फर्म की आड़ में वह लोगों को बताता है कि वह जमीन खरीदने व बेचने के नाम पर लोगों को बहलाफुसला कर वह लोगों को अपने झांसे में लेता है।
इसी बीच आरोपी ने वादी ललिता प्रसाद के पास खूब पैसा होने की बात लगते ही उन्होंने प्लाट दिखाकर कुल चौदह लाख 40 हजार रुपए हथिया लिए। उसने यह पैसे अपने खाते में ऑनलाइन डलवाया। इसके बाद उसने वादी की संतुष्टि के लिए एक कंप्यूटरीकृत रसीद भी दिया। इसके बाद उसने यह पैसा अपने व्यक्तिगत कार्य में खर्च कर दिया।