Cyber Fraud: वाराणसी के बड़ागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन के साथ साइबर ठगों ने 94 हजार पांच सौ की ठगी की। स्वास्थ्य कर्मी ने स्थानीय थाने में मोबाइल नंबर तथा बताये गये नाम के आधार पर तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रयोगशाला प्राविधिक पद पर कार्यरत राजेश कुमार यादव को 20 जून को साइबर अपराधियों ने फोन कर बताया कि आपका अश्लील वीडियो वायरल होने जा रहा है, और इसमें तीन विडियो अश्लील जिन्हें डीलिट करने के लिए तीन बार 31 हजार पांच सौ रुपया खाते में भेजना होगा, पैसा ना भेजने पर इस वीडियो को वायरल कर दिया जायेगा, बताया गया कि दिये गये मोबाइल नंबर पर बात करें तथा ऑनलाइन पैसे का भुगतान कर दें।
Cyber Fraud: एसीपी के नाम से आया था कॉल
भयभीत स्वास्थ्य कर्मी ने दिये गये यूटीआर नंबर पर बताये गये शनि चौधरी के खाते में फोन पे से उपरोक्त धनराशि ट्रांसफर कर दिया। भुक्तभोगी के अनुसार प्रथम बार फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम एसीपी एसएन श्रीवास्तव बताया था।

