वाराणसी (Varanasi) में 67 साल की महिला को साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिए डराया और 32.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने फेक एफआईआर और गिरफ्तारी वारंट दिखाकर महिला को डिजिटल तरीके से 24 घंटे तक घर में “कैद” रखा।
Varanasi: सिंगापुर भेजा गया एक अवैध पार्सल
महिला को झांसा दिया गया कि उनके नाम से एक अवैध पार्सल सिंगापुर भेजा गया है, जिसमें ड्रग्स और फर्जी दस्तावेज मिले हैं। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला से उनके बैंक अकाउंट में जमा रकम साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर करने को कहा गया।
पीड़िता ने डर के मारे 32 लाख 40 हजार रुपये दिए गए खातों में भेज दिए। जब पैसे वापस नहीं आए, तो महिला (Varanasi) ने अपने बेटे को जानकारी दी, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगों ने रकम को देशभर के 200 से अधिक खातों में स्थानांतरित कर दिया है।