इस वक़्त पुरे देश में सबसे चर्चा का विषय SIR बना हुआ है। ऐसे में इसको लेकर अब साइबर क्राइम होने की संभावना भी बहुत अधिक है। जिसको लेकर वाराणसी में एसीपी विदुष सक्सेना ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी माध्यम से साइबर अपराध SIR को लेकर लोगों से ओटीपी की डिमांड करें तो उन्हें ओटीपी ना बताएं। साथ ही उन्होंने यह भी चेताया की अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका डेटा लीक हो सकता हैं।
इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि आपके क्षेत्र के BLO घर-घर जाकर एक (SIR) फॉर्म भरवाते हैं आपका आधार कार्ड की डिटेल्स लेते हैं सस्थ ही उसमें लगे एक फॉर्म की डिटेल्स भरवाते हैं।
दरअसल, इसी को लेकर साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाते हैं और लोगों से फोन करके एक ओटीपी की डिमांड करते हैं। और कहते हैं। आपने जो (SIR) फॉर्म भरा हुआ है उसको कंप्लीट होने के लिए एक ओटीपी की जरूरत है। जिसको लेकर आप साइबर क्राइम फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।
SIR ACP विदुष सक्सेना ने लोगों से की अपील
इसकों लेकर एसीपी विदुष सक्सेना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि SIR की किसी भी स्टेप में ओटीपी की डिमांड नहीं की जाती है सिर्फ एक फॉर्म भरवाया जाता है जिसमें आधार कार्ड की डिटेल्स और अन्य डिटेल्स भरवाई जाती है। साथ ही बीएलओ द्वारा किसी भी स्टेप में या प्रक्रिया में ओटीपी की डिमांड नहीं करी जा सकती जो भी आपसे ओटीपी की डिमांड कर रहा है अननोन नंबर से कॉल कर रहा होगा तो लगभग वह फ्रॉड साइबर ही होगा ,जो फ्रॉड तरीके से आपके डिमांड कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि अगर आपके पास इस तरह की कोई भी केस आते हैं तो आप तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर तुरंत रिपोर्ट करें ताकि उसकी सस्पीसियस रिपोजिटरी को तैयार किया जा सके।

