वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र (Dalmandi News) को लेकर व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। सड़क चौड़ीकरण की खबरों के बीच समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। सपा के नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दालमंडी पहुंचा। यहां प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को नजदीक से सुना और मौके पर आयोजित बैठक में शामिल हुआ। बैठक मुसाफिरखाना परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि दालमंडी पूर्वांचल का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, जहां से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का जीएसटी सरकार को मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां के व्यापारियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे सरकार को भी बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। लाल बिहारी यादव ने क्षेत्र का नक्शा और पुराने दस्तावेज देखने के बाद स्पष्ट किया कि दालमंडी की गली पीडब्ल्यूडी के अधीन नहीं आती और यहां सड़क चौड़ीकरण की कोई ठोस जरूरत भी नहीं दिखाई देती। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को विधानसभा में मजबूती से उठाया जाएगा।

Dalmandi News: एमएलसी आशुतोष सिन्हा बोले – काशी की पहचान गलियों से है
इस मौके पर स्नातक एमएलसी आशुतोष सिंहा ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बनारस की पहचान उसकी गलियों से है, जिन्हें देखने देश-विदेश से लोग आते हैं। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार बनारस के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर रही है, जो निंदनीय है।
दालमंडी बचाओ अभियान की इस पहल में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, प्रदीप जायसवाल, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, दिलशाद अहमद डील्लू, हाजी नासिर जमाल, उमेश प्रधान, अजहर आलम, शशि यादव, इम्तियाज फारूखी, डॉ. अजय चौरसिया, इमरान अहमद बबलू, इरशाद अहमद, नजमी सुल्तान, आदिल खान, अब्दुल्ला भाई, सादिक भाई और जौहर प्रिंस भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि दालमंडी क्षेत्र में बहुमंजिला ऐतिहासिक भवन और लंबे समय से जमे कारोबारी मौजूद हैं। ऐसे में बिना समुचित योजना के किसी भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई से सामाजिक और आर्थिक नुकसान की आशंका गहरी होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के इस कदम से व्यापारियों में एक नई उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं को सरकार तक सही तरीके से पहुंचाया जाएगा।