Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ का प्रभाव काशी में भी दिखाई देगा। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए सावन के समान प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा। 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की संभावना के मद्देनजर, मंदिर प्रशासन ने झांकी दर्शन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
दैनिक पास रहेंगे निरस्त, तैयारियां शुरू
धाम बनने के बाद पहली बार महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा और केवल झांकी दर्शन की अनुमति होगी।
Maha Kumbh 2025: बड़े अखाड़ों के लिए अलग व्यवस्था
बड़े अखाड़ों और महामंडलेश्वर को स्पर्श दर्शन की अनुमति पर निर्णय मंदिर न्यास की अगली बैठक में होगा। आम श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन, पूजन और रुद्राभिषेक का लाभ ले सकेंगे।
धाम में सुविधाओं का विस्तार
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद, फूल-माला और दूध का प्रबंध मंदिर परिसर में ही रहेगा। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बनाए जाएंगे।
मंदिर प्रशासन भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष योजनाएं तै(Maha Kumbh 2025) यार कर रहा है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का अनुभव देने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Comments 1