Varanasi: लंका थाना क्षेत्र में ट्रामा सेंटर से भगवानपुर मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव सड़क किनारे नगर निगम द्वारा रखे गए पाइपों के बीच पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि वह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से नशे की हालत में क्षेत्र में घूमता देखा गया था और अत्यधिक शराब पीने का आदी था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत अधिक शराब के सेवन के कारण हुई होगी।
Varanasi: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।