Varanasi: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक का शव नग्नावस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था, और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 75 वर्षीय मोहन लाल भोजवानी के रूप में हुई, जो चाय का ठेला लगाते थे। वे पिछले कुछ समय से सिकरोल में एक किराए के कमरे में रह रहे थे, जहां उनकी पत्नी गीता सिंह मकान की देखरेख करती थीं। मोहन लाल का स्वास्थ्य पिछले एक सप्ताह से खराब था, जिसके चलते वे दो दिन से ठेला भी नहीं लगा रहे थे। पड़ोसियों ने उनकी देखभाल करने के लिए खाने का इंतजाम भी किया था।

Varanasi: पड़ोसियों ने धक्का मारकर दरवाजा खोला
सोमवार को मोहन लाल कमरे में गए, लेकिन सुबह तक दरवाजा नहीं खोला। एक पड़ोसी ने आवाज दी और दरवाजे को धक्का मारकर खोला, जहां उन्होंने मोहन लाल को मृत पाया। पुलिस ने मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। गीता सिंह ने बताया कि मोहन लाल के परिजन कभी उनसे मिलने नहीं आए, और उन्होंने मकान के बाहर एक नोटिस भी लगा रखा था कि उनके पास कोई नहीं है।