Varanasi: चितईपुर थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर कॉलोनी में स्थित पुराने नाले से रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव के मुंह पर बोरा रखा हुआ था, जिससे स्थानीय निवासियों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
Varanasi: पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना स्थल चितईपुर थाना से मात्र 300 मीटर, सुंदरपुर चौकी से 200 मीटर और पुलिस पिकेट से 50 मीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके ऐसी घटना ने पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि गश्त सही ढंग से होती, तो इस तरह की वारदात नहीं होती।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
सूचना मिलने पर चितईपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस
चितईपुर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में नियमित रूप से 112 डायल वाहन और पुलिस गश्त करती रहती है। घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर कार्रवाई होगी।
Highlights
जांच जारी, दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा
पुलिस ने घटना के पीछे की वजह जानने और मृतक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।