Varanasi: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 25 वर्षीय युवक का शव उसके घर के कमरे में बेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान प्रदूम कुमार के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल गमगीन हो गया।
परिजनों के मुताबिक, प्रदूम कुमार बुधवार देर रात करीब चार दिन बाद ससुराल से अपने घर लौटा था। गुरुवार सुबह उसके पिता श्यामलाल जब कमरे में पहुंचे और दरवाजा खोला, तो प्रदूम बेड पर मृत पड़ा मिला। बेटे की हालत (varanasi) देख परिवार में कोहराम मच गया और मां केवला देवी सहित परिजन बदहवास हो गए।
Varanasi: शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद
मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदूम की शादी मई 2025 में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के जरामपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। चार दिन पहले प्रदूम पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था, जहां से वह गहने और शादी में मिली गाड़ी लेकर वापस लौटा।
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल में ही प्रदूम को ज़हर दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई है। उनका कहना है कि यह पूरी घटना सुनियोजित है और ससुराल पक्ष इसके लिए जिम्मेदार है।
सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस (varanasi) मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बताया गया कि प्रदूम कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और चार भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस (varanasi) का कहना है कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

