जहां ‘ससुराल सिमर का’ (SasuralSimarKa) में सिमर के किरदार के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (DipikaKakar) के घर जल्द ही नन्हा-मुन्ना मेहमान खुशियां लाने वाला है, वहीं उससे पहले इब्राहिम परिवार के घर से एक बुरी खबर सामने आई है। टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और यूट्यूबर सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) ने सोशल मीडिया पर पति सनी के साथ एक बुरी खबर शेयर की है। उन्होंने हाल ही में अपने ब्लॉग में अपने मिसकैरेज का जिक्र किया है।
सबा ने की बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश
दीपिका ने आगे शेयर किया है कि कैसे उनकी ननद ने अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की।उन्होंने कहा, “हर कोई अपनी कोशिश करता है।उस बेचारी ने पूरा रेस्ट किया, पूरे प्रिकॉशंस लिए, सारी दवाइयां लीं, सनी उसके साथ पूरे वक्त साथ था, उसका बहुत ख्याल रखा।पूरा परिवार सबा के पास रहता था। उन्हें अकेला नहीं छोड़ा।मैं अपनी हेल्थ की वजह से ज्यादा उसके पास नहीं रह पाई।सभी फिक्रमंद थे और उसकी केयर कर रहे थे, लेकिन कोई बात नहीं।हालांकि, इस बात की तसल्ली है कि सबा ठीक है।बस उसे अपने डेली रूटीन में वापस आना है और वह जल्द ही आ जाएगी।”
बता दें कि, प्रेग्नेंसी न्यूज मिलने के कुछ दिन बाद ही सबा को ब्लीडिंग शुरू हो गई थी।डॉक्टर्स ने उन्हें फुल रेस्ट के लिए कहा था।हालांकि, कुछ दिन पहले स्कैनिंग में पता चला कि उनके होने वाले बच्चे की धड़कन रुक गई है।सबा और सनी ने इमोशनल होकर इस बात को फैंस के साथ शेयर किया था।
Anupama Dubey