Delhi news: दिल्ली के 40 प्रतिष्ठित स्कूलों को सोमवार सुबह बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं। तत्काल कदम उठाते हुए प्रशासन ने छात्रों को सुरक्षित घर भेजा और व्यापक स्तर पर सुरक्षा जांच शुरू कर दी।
Delhi news: ईमेल धमकी का विवरण
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल, पश्चिम विहार से धमकी की सूचना मिली। डीपीएस आरके पुरम ने सुबह 7:06 बजे और जीडी गोयनका ने सुबह 6:15 बजे ईमेल प्राप्त किया। ईमेल में 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई और इमारतों में कई छोटे बम लगाए जाने की बात कही गई।
सुरक्षा जांच का परिणाम
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग टीम और फायर ब्रिगेड के साथ सभी संबंधित स्कूलों की गहन तलाशी ली। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और धमकी भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
पिछली घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिली है। मई 2024 में 150 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे। इसके अलावा, अक्टूबर में प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट में संपत्ति को नुकसान पहुंचा था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था।
दिल्ली हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
19 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और सरकार को आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने इसके लिए आठ हफ्ते की समय सीमा तय की थी।
Highlights
बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस ने स्कूलों और उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे शांत रहें और अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें।