पिछले दिनों रोहनिया में हुए किसानों और पुलिस के बीच गुरिल्ला युद्ध का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है। जहां एक ओर कई किसानों के उपर मुकदमा दर्ज किया गया वहीं दूसरी ओर किसानों का पूरा समूह तब से धरनारत (Demonstration) है। वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान लाल बंद हो चुके हैं।

Demonstration : सीएम से मिलने की सुचना पर धरना स्थल पर पहुंचें थाना प्रभारी
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो आज शुक्रवार को वाराणसी दौरे के लिए आने वाले है तो धरनारत किसानों (Demonstration) ने यह सुनिश्चित किया कि वह सीएम योगी से मिलने के लिए उनके पास जाएंगे और जबरन अधिग्रहण करने वाले मामले पर निवारण प्राप्त करेंगे।

May You Read : नहीं किया गया पेमेंट का भुगतान, विवाद के चलते ठप हुई कशी के घाटों की सफाई व्यवस्था….

इस दौरान धरनारत किसानों (Demonstration) को रोकने के लिए धरना स्थल पर रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह पहुंचे। किसानों के मुख्यमंत्री से मिलने की सूचना मिलते ही धरना पर बैठे किसानों को रोकने के लिए रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाने और शांत कराने का प्रयास किया और उन्हें आश्वसन भी दिया।