Varanasi: काशी के हिन्दू समाज द्वारा बांग्लादेश में जारी नरसंहार एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बेहद आक्रोश है। बांग्लादेश के इस स्थिति और भारत के तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं, सांसदों और विधायकों की चुप्पी के विरोध में आज बुधवार को प्रदर्शन एवं शांति मार्च निकाला गया। यह शांति मार्च वाराणसी (Varanasi) के रथयात्रा से प्रारंभ होकर गुरुबाग, गिरजाघर से होते हुए गोदौलिया चौराहे पर आकार समाप्त हुआ। इस दौरान सभी लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

Varanasi: हम हिन्दुओं को होना होगा एकजुट
वहीं शांति मार्च में शामिल काशीवासियों का कहना रहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा, इसके विरोध में हम काशीवासियों (Varanasi) ने मिलकर यह पदयात्रा निकली है।


उनका आगे कहना रहा कि इस शांति मार्च और प्रदर्शन पदयात्रा के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह है कि हम हिन्दुओं को एकजुट होकर अपनी समस्या का समाधान निकालना होगा और इसके साथ ही हमें उम्मीदें है कि भारत सरकार हमारा साथ जरुर देगी और जिस प्रकार की स्थिति आज बांग्लादेश की है, ऐसी कोई भी स्थिति अन्य देशों में नहीं देखने को मिलेगी।