Brijesh Pathak: सातवें चरण का चुनाव नजदीक आ चुका है। ऐसे में वाराणसी में इस वक़्त सभी राजनितिक दलों के तमाम नेताओं का जमघट लगा हुआ है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी वाराणसी पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की।
मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेताओं का लोगों से जमीनी स्तर पर मिलना और विपक्ष द्वारा सिर्फ रैलियां व रोड शो करने के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से भ्रमित है। उनके पास धरातल नहीं है। उनके पास कोई रूट व अजेंडा नहीं है। उन्हें जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है, वो सिर्फ चुनाव में औपचारिकता निभाने के लिए छुटपुट प्रयास कर रहे हैं। आप देख लेंगे कि प्रदेश में 80 में से 80 सीट भारतीय जनता पार्टी और NDA गठबंधन जीतेगा।
विपक्ष के किसी प्रयास का कोई असर नहीं पड़ेगा- Brijesh Pathak
वहीं पहले प्रियंका गाँधी और डिंपल यादव का रोड शो उसके बाद राहुल और अखिलेश की जनसभा इसका चुनाव में क्या असर पड़ेगा इस सवाल पर डिप्टी सीएम (Brijesh Pathak) ने कहा कि इसका कोई असर नहीं होग। विपक्ष के किसी प्रयास का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्हें जीरो सीट ही मिलेगी।
उन्होंने काशी की जनता से अपील करने हुए कहा कि 1 जून को अपने-अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करे।