Baba Vishwanath: नए साल 2025 के आगमन में कुछ ही घंटे शेष हैं, और लाखों श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस भारी भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद ने सावन और शिवरात्रि के समान विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।
Baba Vishwanath: विशेष जगहों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बैरिकेडिंग लगाकर दर्शनार्थियों को नियोजित तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही, किसी भी प्रकार के वीवीआईपी मूवमेंट पर रोक लगाई गई है। काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर और बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath) सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
वहीं अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर एस. चिनप्पा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि नए वर्ष को देखते हुए सभी जगहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है। दर्शार्नाथियों की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर सिक्यूरिटी की व्यवस्था की गयी है। दर्शार्नाथियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
प्रवेश और निकास के लिए बदली व्यवस्था
नए साल के दिन दर्शनार्थियों के लिए ढुंढिराज द्वार और सरस्वती फाटक से केवल प्रवेश की अनुमति होगी। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को अलग-अलग गलियों से निकास दिया जाएगा। ढुंढिराज द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालु नंदू फारिया गली से और सरस्वती फाटक (Baba Vishwanath) से प्रवेश करने वाले कालिका गली से बाहर निकलेंगे।
गंगा द्वार पर बैरिकेडिंग का विस्तार
गंगा द्वार की ओर बैरिकेडिंग को बढ़ाया गया है, जिससे भीड़ का प्रबंधन सुगमता से हो सके। हालांकि, नई व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को असुविधा होने की संभावना जताई जा रही है।
काशी विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath) में 1 जनवरी की सुबह से सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Comments 1